इंटर
हजारीबाग कटकमसांडी पदमा सीमा पर कुटिपीसी अवस्थित बिरसा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट कला संकाय के परीक्षार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। महाविद्यालय के 150 विद्यार्थियों ने जैक द्वारा आयोजित 2023 के परीक्षा में शामिल होकर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होकर महाविद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया। परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले टॉप टेन में प्रतिमा कुमारी 80.6 प्रतिशत, नेहा मेहता 80.6 प्रतिशत, शूभम कुमार यादव 79 प्रतिशत, नीतु कुमारी 78.9 प्रतिशत, राहुल मेहता 78.7 प्रतिशत, विक्रम पासवान 77.6 प्रतिशत, शहनाज खातुन 77.6 प्रतिशत, ऋषिकेश कुमार गिरी 77.4 प्रतिशत, पूजा कुमारी 74.2 प्रतिशत, नेहा कुमारी 73.4 प्रतिशत, प्रीति कुमारी 73.4 व जागेश्वर कुमार 73.4 प्रतिशत का नाम शामिल है। प्रथम श्रेणी से शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल किए जाने पर प्राचार्य प्रदीप कुमार मेहता ने सफल सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a comment