फेयर प्राईस डीलर्स एसोसियेशन ने केंद्र सरकार की दमकारी नीतियो के विरुद्ध और अन्य लंबित मागो के समर्थन में 1 जनवरी से सम्पूर्ण भारतवर्ष मे अनिश्चत कालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया। अगर दिसंबर 2023 तक झारखंड राज्य सरकार भी कमीशन में बृद्धि और अनुकंपा को पुर्ववत जारी रखने के अपने वायदे नहीं निभाती है ।समय पर नेट-सर्वर नही रहता। 2022 तक के PMGKEY के वितरित कर दिये गयेअनाजो के कमिशन का भुगतान नही। झुठेअस्वासन लापरवाह व्यवस्था और मनमाने पन के शिकार। N. F. S. A मेंअग्रीम भुगतान का नियमन होने के बावजुद कमीशन प्राप्त करने में कमीशन खोरी कब तक वरदास्त करेगे बिक्रेताघटिया ई-भार मापक यंत्र देकर विक्रेताओ से रिपेयरिंग और दुकान तक जाकर बनाने के नाम पर नजायज वसुली, कब तक बरदास्त करे डीलर। देश के 81करोड़ 35 लाख लाभार्थियो को अनवरत खाधान मुहैया करा रहे विक्रेताओ के लिए मानदेय/वेतनमान की कोई नीति नही। शिक्षित श्रेणी के रहने के वावजुद नयुतम मजदुरी से भी वंचित नयुतम कमिशन पर देश की सबसे बडी़ योजना चलाने को मजबूर देश के 5लाख 38हजार विक्रेता स्वयं भुखमरी के कगार पर है। केंद्र सरकार द्वारा की गयी वादा खिलाफी के विरुद्ध निर्णय देश के लाखो विक्रेताओ के लीए 50,000₹ प्रतिमाह भेविलिटी बढाने मै टालमटोल, सिस्टम मे सुधार नही करने आर्थिक मानशिक शोषन के विरुद्ध 1जनवरी 2024 से केंद्र और झारखंड सरकार दोनो के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा। यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदू प्रसाद ने दी।
Leave a comment