
निरसा । आखिर इतनी छापेमारी के बावजूद बार बार किसके श्रेय से बन रही है अवैध शराब आखिर किसका हाथ है विकास साहनी के माथे पर जो इंसान के जान के साथ कर रहा है हर बार खिलवाड़

निरसा, आवकारी विभाग व निरसा पुलिस ने गुप्त सूचना पर निरसा थाना क्षेत्र के मानसिंहडीह में मंगलवार की सुबह को छापेमारी कर नकली मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने किशनलाल मुर्मू के घर से 820 लीटर कच्चा स्प्रिट तथा घर के पीछे बने सरकारी शौचालय में पैकिंग मशीन, रेपर , ब्रांडेड शराब की खाली बोतलें, ढक्कन जब्त की है.

गांव के बीचोबीच घर में चल रही थी फैक्ट्री
पुलिस टीम व आवकारी विभाग जैसे ही पहुंची. नकली शराब फैक्ट्री का संचालक जोगीतोपा निवासी विकास साहनी फरार हो गया. मानसिंहडीह आदिवासी टोला के बीचोबीच किशुनलाल मुर्मू के घर में नकली शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. जब पुलिस घर के अंदर पहुंची, तो फैक्ट्री को देखकर दंग रह गयी. घर के अंदर कई ड्रमों में कच्चा स्प्रिट मिला. पुलिस ने कच्चा स्प्रिट, पंचिंग मशीन, कॉर्क, रेपर, कई पेटियों में भरा खाली बोतलों को जब्त किया.
ज्ञात हो कि नकली शराब का फैक्टरी का संचालन करने वाला विकास साहनी के ऊपर पहले से भी नकली शराब के कई केस दर्ज है. ये कहना गलत नहीं होगा कि आज के समय में विकास साहनी को किसी चीज का डर नहीं न कानून का ओर न समाज का वो लगातार इस धंधे को बढ़ा रहे है.
Leave a comment