पगमिल स्थित फहीमा अकेडमी में कक्षा 10वीं में 110और 12वीं में 34 का विदाई समारोह किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग के लोहसिंघना थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह,समाजसेवी इकबाल अंसारी और वार्ड पार्षद फिरोज खलीफा उर्फ राजा ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया ।
इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया जो कुछ इस प्रकार हैं :-
जर्नी ऑफ स्कूल लाइफ ,ड्रामा, एक्टिंग , यारा तेरी यारी को , रोके ना रुके नैना गाने का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । साथ ही छात्र – छात्राओं के अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाया ।
तत्पश्चात हजारीबाग के लोहसिंघना थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह,समाजसेवी इकबाल अंसारी और फिरोज खलीफा उर्फ राजा ने बच्चों तथा विद्यालय की सफलता हेतु दिन दूना रात चौगुनी तरक्की करने की शुभकामनाएं दी ।
फहिमा एकेडमी के प्राचार्य फरहा फातमी और निदेशक अहमद अली की आंखें नम थी और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस कार्य के सफल संचालन में हसरत अली, आकाश उपाध्याय,रौशन अग्रवाल ,दीपक मेहता ,मोहिउद्दीन ,महताब आलम , मोहम्मद शफीक ,अनिकेत कुमार ,अभिषेक राज,सालेहा एवं मनोज कुमार प्रसाद , का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।



Leave a comment