रांची :- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुड़मालि विभाग में पुराने छात्र एम.ए. एवं बी.ए. अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया है। सभी के स्वागत के लिए विभाग के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं स्वागत भाषण के रूप में कुड़मालि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. परमेश्वरी प्रसाद महतो ने बच्चों को अपने जीवन में मंगलमय होने की कामना करते हुए अपने भाषा – संस्कृति से जुड़े रहने की बात कही और बच्चों का उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं मुख्य अतिथि मारवाड़ी कॉलेज रांची के कुड़मालि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वृंदावन महतो ने गीत गाकर छात्रों के उदासी को दूर कर दिया। डीएसपीएमयू के खोरठा भाषा के विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार ने छात्रों के विदाई के अवसर पर अपने शादी में होने वाले विदाई का सजीव चित्रण कर सबों को भावुक कर दिया। विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. निताई चंद्र महतो ने छात्रों को जीवन में अनुशासन, ईमानदार, सच्चाई और अच्छाई से किसी भी क्षेत्र में कार्य करने की बात कही। साथ ही विभाग के शोधार्थी ओशक पुराण ने गीत गाकर छात्रों को झुमने में मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के बीच – बीच में कई पुराने एवं अध्यनरत छात्र – छात्राओं ने अपने विभागीय अनुभव को साझा करते रहे तथा गीत, कविता आदि गाकर गमगीन मौहल को हंसी की ओर ले गए। कार्यक्रम के मंच संचालन धनेश्वर महतो और धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मण कुमार बेदिया ने किया। इस अवसर पर विभाग के सैंकड़ों छात्र – छात्राओं ने नाच – गान कर माहौल को समां बांध दिया।
Leave a comment