ब्यूरो रिपोर्ट,अमर गोस्वामी
लोहरदगा : कुडू प्रखंड के ग्राम टीको में स्थित शहीद स्थल वीर बुधु भगत पुत्र हल्धर,गिरधर रूनिया , झूनिया शहीद समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन । इस शहीद समारोह कार्यक्रम में लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव के प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सबसे पहले शहीद स्थल में माल्यार्पण कर एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया । साथ ही कार्यक्रम स्थल में लोगों को संबोधित करते हुए कहा की स्वतंत्रता आंदोलन का पहला बिगुल 1832 के लरका आंदोलन के प्रणेता वीर बुधु भगत और उनके पुत्र हलधर भगत, गिरधर भगत, बहन रुनिया-झुनिया के साथ लगभग चार हजार लोगों ने आंदोलन फूंका था। इनको अंग्रेजों ने दो फरवरी 1832 कुड़ू के इसी टिको पोखराटोली में मार डाला था। और वो हम सभी के लिए शहीद हो गए ।

आज हम सभी लोग इन शहीदों का याद हम सभी कर रहे हैं इनके बलिदान को व्यर्थ नहीं किया जाएगा इनके बलिदान को हमेशा हम याद करके एक प्रेरणा लेने का काम किया करते हैं ।लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने इस शहीद स्थल को विकास की ओर बड़े इसके लिए काफी जनकल्याणकारी कार्य अपने द्वारा किया किए जिससे इस शहीद स्थल का विकास हो रहा है विगत कुछ दिनों पूर्व माननीय मंत्री के अनुशंसा से लगभग 1 करोड रुपए की लागत से शहीद स्थल का जीर्णोधार किया गया । जिससे शहीदों का एक सम्मान देने का काम विधायक महोदय के द्वारा किया जा रहा है आने वाले समय में और बेहतर तरीके से इस स्थल को सजाने के काम माननीय विधायक से मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के द्वारा किया जाएगा इनके अथक प्रयास से आज शहीद स्थल को और हमारे शहीदों को हम नमन करते हैं । इन सभी शहीदों का बलिदान को हम याद कर हमेशा उनके मार्गदर्शन पर चलने का काम करते है विधायक महोदय का सोच है शहीदों को सम्मान और अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है ।
Leave a comment