रातु थाना क्षेत्र के झखराटांड़ में रविवार को हुई गोलीबारी कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से तीन देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक कार और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, घटना 7 सितंबर की शाम को हुई थी जब अज्ञात अपराधियों ने प्रदीप लोहरा उर्फ चरकू के घर पर धावा बोला। गोलियों की बौछार में हजारीबाग के रवि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजबल्लभ गोप नामक व्यक्ति घायल हो गया।
जांच में सामने आया कि इस हमले की साजिश कुणाल कुमार उर्फ बसंत यादव ने रची थी। कुणाल का झखराटांड़ निवासी राजबल्लभ गोप से पुराना विवाद था। करीब एक साल पहले राजबल्लभ ने कुणाल के पिता से मारपीट की थी, जिसके बाद से कुणाल बदला लेने की फिराक में था। इसी रंजिश को खत्म करने के लिए उसने अपने साथियों की मदद से पांच लाख रुपये की सुपारी देकर योजना बनाई।
कुणाल ने अपने दोस्तों लाल मोहन प्रजापति और बबलू यादव के साथ मिलकर तीन और युवकों—श्रीचंद प्रजापति, इमरोज अंसारी और विजय प्रजापति—को शामिल किया। सभी ने मिलकर ठाकुरगांव में बैठक की और राजबल्लभ को मारने की योजना बनाई। 6 सितंबर को रेकी के दौरान राजबल्लभ को चरकू के घर जाते देखा गया। अगले दिन शाम 6:15 बजे अपराधियों ने हमला कर दिया। हालांकि गलती से उन्होंने रवि कुमार को राजबल्लभ समझकर गोली मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने छापेमारी कर सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बरामद सामान में तीन पिस्तौल, पांच जिंदा गोली, एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल (JH01CD-3890), एक अल्टो कार (JH01CB-8310), छह एंड्रॉयड मोबाइल और तीन कीपैड मोबाइल शामिल हैं।
पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी श्रीचंद प्रजापति पहले भी रंगदारी और लेवी वसूली से जुड़े मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ रातु और मांडर थाना क्षेत्र में केस दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में चार्जशीट जल्द दायर कर दी जाएगी और सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment