
हजारीबाग के फ्रेंडस् कॉलोनी पगमिल वार्ड नम्बर 21 में नई कमिटी का गठन लोटस अपाटमेंट में इमाम अब्दुल समद की अध्यक्षता में हुई जिस में सर्वसम्मति से अध्यक्ष फहिम उद्दिन अहमद उर्फ संजर मलिक को मनोनीत किया वहीं सचिव शाहिद कमाल खान,उपाध्यक्ष सयद फैज़उद्दिन अहमद , बेलाल अहमद, सह सचिव राशिद एकबाल, सयद ज़याउल हक ,खजानची सयद इजाज़ उद्दिन, कोषाअध्यक्ष सयद मिस्बाहुल हक़ ,समीउल्लाह छोटे के साथ ही 31 कार्यकारिणी सदस्य में अनिसुज्ज़मा, शौकत अलि ,सयद शहबाज़ गनी शकिल ,अरशद फातेह, परवेज अखतर कल्लु, डॉक्टर एम एस एकबाल, असफर इब्राहिम, सयद तंवीर आलम ,मोहम्मद सुएब, आदि मुख्य रूप से बनाए गये

इस हंगामी मीटिंग में मो आज़म ,सयद मंजर सुहैल, अबुल मुजाहिद आरीफ, मो शमीम, शादाब रजी़ सोनु, तारिक कमाल खान, अमीन अहमद मोनु, नैशेरवां आदिल ,सरफु अंसारी, अनवर कमाल खान आशिफ, मो उमर, वसी अहमद, बदरुउद्दिन,मुजाहिद हुसैन ,मो साबिर,हारिश ,मो शमीम, आदि सैंकड़ों लोग मौजूद थे
इस कमिटी की अगली बैठक जल्द बुलाई जाएगी जिस में कमिटी का बाईलौज तैयारी पर विचार की जाएगी
Leave a comment