लोहरदगा ब्यूरो सद्दाम खान की रिपोर्ट

लोहरदगा उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण के नेतृत्व में आज रविवार को लोहरदगा शहरी व सदर प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया और मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। साथ में पुलिस अधीक्षक हरिश बिन जमा, अनुमंडल पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल शामिल हुई। यह फ्लैग मार्च लोहरदगा थाना से प्रारंभ हुई जो अपर बाजार, निंगनी रोड,पावरगंज, मैना बगीचा, बाबा मठ,न्यू रोड,होते हुए बक्सी डीपा समेत अन्य प्रमुख स्थानों से होते हुए सम्पन्न हुई।
Leave a comment