रामगढ़ । झारखंड में लगातार बारिश के कारण रामगढ़ जिले के रजरप्पा भैरवी नदी और दामोदर का भी जलस्तर बढ़ गया है,जिससे मंदिर परिसर तक पानी पहुंच गया है। सभी दुकानों में पानी घुस गया कुछ दुकानें डूब गई और कुछ बह भी गई हैं। वहीं इस दौरान मां छिन्नमस्तिका मंदिर पास भैरवी नदी के छोटा वाला पुल में स्नान करने गए युवक पानी में फंसा जिस लड़के को स्थानीय दुकानदारों ने मिलकर बचाई जान।
पानी का जलस्तर बढ़ता देख पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सतर्क रहने और नदी में स्नान न करने की अपील सलाह दी है।
Leave a comment