रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: *बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को चितरपुर प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।**सेमिनार की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर श्री उदय कुमार एवं अंचल अधिकारी श्रीमती तृप्ति विजय कुजुर सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की। सेमिनार के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं/ सहायिकाओं सहित बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी गई वहीं सभी को कहीं पर भी बाल विवाह ना होने देने एवं कहीं से भी इसकी सूचना मिलने पर त्वरित इसकी जानकारी जिला प्रशासन, प्रखंड प्रशासन, नजदीकी थाना आदि में देने की अपील की गई। मौके पर लोगों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के साथ-साथ समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना, दिव्यांग उपकरण योजनाओं आदि की जानकारी देने के क्रम में योजना का लाभ लेने हेतु निर्धारित प्रक्रिया को लेकर सभी की दुविधाओं को दूर किया गया।*
Leave a comment