हजारीबाग

फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त व नगर सहायक आयुक्त से मिले पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह, दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था होने तक कार्रवाई रोकने की मांग

Share
Share
Khabar365news

जब तक फुटपाथ व्यापारियों के लिए सुनियोजित वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई जाती तब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई रोकी जानी चाहिए- मुन्ना सिंह

हजारीबाग-

पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने गुरुवार को हजारीबाग जिले के नगर निगम क्षेत्र के नगर आयुक्त और नगर उप आयुक्त से मुलाकात कर फुटपाथ दुकानदारों की लगातार बढ़ती समस्याओं को गंभीरता से उठाया।मुलाक़ात के दौरान सैकड़ों फुटपाथ दुकानदार मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी दुकानों को बिना किसी नोटिस के तोड़े जाने और लगातार चलान काटे जाने की घटनाओं को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। दुकानदारों ने बताया कि बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के निगम कर्मियों द्वारा की जा रही कार्रवाई से उनके सामने रोज़गार का संकट गहरा गया है। मुन्ना ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि पिछले कुछ समय से फुटपाथ व्यापारियों में डर और असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी दुकानों से अपने परिवार का गुजर-बसर करने वाले इन मेहनतकश लोगों को यूँ ही परेशान किया जाना बिल्कुल अनुचित है। उन्होंने यह भी कहा कि बीच का ऐसा रास्ता निकाला जाए जिससे हाई कोर्ट के आदेश का भी पालन हो और फुटपाथ दुकानदारों व अन्य दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित न हो। सिंह ने मांग की कि जब तक फुटपाथ व्यापारियों के लिए सुनियोजित वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई जाती, तब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई रोकी जानी चाहिए। उन्होंने नगर निगम से आग्रह किया कि दुकानदारों के प्रति संवेदनशील रुख अपनाते हुए उनके रोज़गार और सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।कांग्रेस पार्टी गरीब, कमजोर और श्रमजीवी वर्ग की आवाज़ उठाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है और आगे भी ऐसे लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी। मौके पर प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा, ओबीसी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला, कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रवेज अहमद, मनीष सिंह, रघु जयसलाल, धीरज सिंह, साबीर अली, करमुद्दीन, मोहम्मद शाहनवाज, टींकु खान , इरफान अहमद उर्फ़ काजू,विजय कुमार, विकास केशरी, रंजित सिंह, ग़ालिब अहमद, विजय कुमार, साबिर अहमद, साहिद अनवर, संतोष कुमार, फिरोज़ खान, सलिक अहमद, बबलू कुमार, दानिश सिद्दीकी, प्रिंस सिद्दीकी, खालिद अनवर आज़म राजन, सलीम सिद्दीकी, मोहम्मद सलीम, बबलू खान और गोलू उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
हजारीबाग

हजारीबाग में सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा — SIT की बड़ी कार्रवाई, 8 आरोपी गिरफ्तार, खून से सना हथियार बरामद!

Khabar365newsहजारीबाग। जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रपुरी चौक के पास हुई...

हजारीबाग

26 सप्ताह में जन्मा 650 ग्राम का नवजात, 84 दिन बाद मौत को दी मात

Khabar365news आरोग्यम हॉस्पिटल में चिकित्सा विज्ञान और मानवीय सेवा का अनुकरणीय उदाहरण...