झारखंड राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रामगढ़ जिले के पतरातु डैम लेक रिसोर्ट क्षेत्र से पुलिस ने मोटरसाइकिल के साइलेंसर से तेज आवाज निकालने व साइलेंसर को मोडिफाई कर चलाने वाले 18 मोटरसाइकिल को जप्त कर विधि अनुकूल कार्रवाई हेतु आज जिला परिवहन पदाधिकारी रामगढ़ के पास आवेदन भेजा गया। बताते चलें कि कल पतरातु डैम लेक रिसोर्ट स्थित घुमने आएं पर्यटकों के कारण घंटो सड़क जाम हो गई थी दुसरी और सड़क दुघर्टना में भुरकुंडा जवाहर नगर के युवक निक्की की बाईक दुर्घटना में मौत हो गई थी तो वहीं उनके साथ सद्दाम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ज्ञात हो कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पतरातु डैम लेक रिसोर्ट स्थित हजारों की संख्या में झारखंड के कई जिलों से लोगों का वाहन के साथ आवागमन होने के कारण घंटो सड़क जाम हो गई। जिसके बाद पतरातु थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह। बासल थाना प्रभारी अमर शुक्ला। भुरकुंडा ओपी प्रभारी अमित कुमार शसक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जाम से लोगों को निजात दिलाई गई। और दर्जनों मोटरसाइकिल को जप्त की गई जिसके बाद आज पतरातु थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने कारवाई हेतु रामगढ़ परिवहन विभाग को आवेदन के माध्यम से सूचना दी गई है।
Leave a comment