
NPS से OPS में जाने के बाद पहली सेवानिवृत्ति प्राप्त कर्मचारी विनय कुमार सिंह का पहला PPO जारी किया गया । झारोटेफ की यह सबसे बड़ी जीत है। जो कि पुरानी पेंशन योजना झारखंड में पूर्णतःबहाल होने जाने को दर्शाता हैं।
एक बड़ी संघर्ष जो NMOPS ने लिखी थी उसका सुखद परिणाम कल सामने आया हैं । NPS के तहत सेवानिवृत्ति होने पर पेंशन के रूप में ₹3000-4000 मिलने वाले कर्मचारी अब अंतिम वेतन का 50% प्राप्त करेंगे.
झारखंड में पुरानी पेंशन के लिए NMOPS टीम द्वारा एक लंबी लड़ाई लड़ी गई है। जिसमें हजारीबाग जिले के सभी विभागों के सभी कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस आंदोलन में हजारीबाग जिले के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
इस सफलता पर जिलाध्यक्ष रंजीत वर्मा ने कहा कि यह जीत कर्मचारियों के कठिन संघर्षों का परिणाम है। और सरकार की दृढ़ इक्षाशक्ति का प्रतिफल हैं । इसके साथ ही उन्होंने प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह, महासचिव उज्जवल तिवारी, कोषाध्यक्ष नितिन कुमार के साथ झारोटेफ टीम को बधाई दी है।
साथ ही हजारीबाग के जिले के सभी सेवानिवृत्ति साथियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। मीडिया प्रभारी मधुसूदन कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि बुढ़ापे की लाठी वापस मिल गयी हैं। अब कर्मचारी तन्मयता के साथ दायित्व का निर्वहन करेंगे।
हर्ष व्यक्त करने वाला में प्रांतीय सोशल मीडिया प्रभारी रामविलास पासवान, प्रांतीय प्रभारी अमित राम, संगठन सचिव रोशन एलन मरांडी,
जिला सचिव किशोरी महतो,कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अख्तरी खातून, जिला महिला सचिव नीलू कुमारी, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तम सिंह, जिला महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष अंजू बाला गुप्ता अनूप कुमार मेहता एवं पूरी टीम ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।
Leave a comment