
हजारीबाग मंडई के निवासी गयासुद्दीन खान ने आज सोमवार को अटल विचार मंच का दामन थामा जैसा की बता दें अटल विचार मंच पूर्व हजारीबाग सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की बनाई गई नई पार्टी है अभी कुछ दिन पहले ही इन्होंने यह पार्टी बनाई है और लगातार इसमें सदस्यता अभियान जारी है हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं उसी में से एक सामाजिक कार्यकर्ता गयासुद्दीन खान जो पहले से भी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए थे जेवीएम से और इनका राजनीतिक सफर काफी लंबा रहा है उन्होंने आज सारी पार्टियों को छोड़कर अपने राजनीतिक सफर को पीछे ना देखते हुए आगे बढ़ने का निर्णय लिया और अटल विचार मंच की ओर चले गए उनका कहना है कि आज के टाइम में सदी के महानायक राजनीति के भीष्म पितामह सिर्फ यशवंत सिन्हा जी ही हैं जो आज देश की स्थिति को डूबने से बचा सकते हैं। तलत शब्बीर उर्फ बाबू की अध्यक्षता में गयासुद्दीन खान पार्टी में शामिल हुए। यशवंत सिन्हा के बेहद करीबी कहे जाने वाले तलत शब्बीर उर्फ बाबू खान के गयासुद्दीन खान मामा हैं और तलत शब्बीर ने कहा कि इनका राजनीतिक सफर काफी पुराना रहा है गयासुद्दीन जैसे लोगों को पार्टी में आने से पार्टी की सक्रियता बढ़ेगी क्योंकि गयासुद्दीन एक बहुत ही सक्रिय इंसान है। और उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं पार्टी को आगे बढ़ाने में यह अपनी अहम भूमिका निभाएंगे और पार्टी के लिए हर संभव, हर प्रकार से तैयार रहेंगे।
Leave a comment