ब्यूरो रिपोर्ट,अमर गोस्वामी
लोहरदगा : लोहरदगा सदर अस्पताल NCD विभाग एव सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज C3 संस्था के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को अनुसूचित जनजातीय बालिका आवासीय विधालय, लोहरदगा में आयुष्मान भव: एव स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता सह चित्रांकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के आभाव में होने वाली समस्या एवं निदान को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, साथ ही अपने आसपास निरंतर साफ सफाई और पानी का जमाव न हो यह सुनिश्चित करने करने को ले कर जागरूक किया गया।ताकि गंदगी से होने वाली बीमारी से बचा जा सके।

अंत मे स्वच्छता ही सेवा का नारा और तंबाकू निषेध से संबंधी शपथ करवाया गया। अंत में पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता को पुरुस्कार के माध्यम से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रधानाध्यापिका प्रभावती देवी, शिक्षक जस्वंती देमता, जिला एन सी डी सेल से आलोक गुप्ता, गौरव डीन, सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज C3 संस्था से पवन गुप्ता एव रंजन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a comment