झामुमों के केंद्रीय सचिव सह झारखंड परिवहन प्राधिकार सदस्य संजीव बेदिया को लोकसभा व विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा संयोजक मनोनीत किए जाने पर कटकमसांडी प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह बीससूत्री सदस्य राजा मोहम्मद ने कहा कि संजीव बेदिया के संयोजक बने पर पार्टी की सांगठनिक मजबूती को बल मिलेगा। आलाकमान उनके कार्य, कर्मठता व पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए यह पदभार सौंपा है। राजा मोहम्मद ने बताया कि केंद्रीय समिति ने हजारीबाग जिले के सभी समितियों को भंग करते हुए 30 दिनों के भीतर प्रखंड व पंचायत समितियों को गठन कर उसकी विस्तृत सूची केंद्रीय कार्यालय को सौंपने का आदेश दिया गया है। बताया कि जिले में सात सदस्यीय जिला संयोजक मंडली भी बनाया गया है।
Leave a comment