*ट्रेलर ड्राइवर वा घर के मालिक की स्थिति नाजुक*
रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र लबगा स्थित प्रभु साव के घर में रामगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार टेलर OD-02X-5529 ने लबगा चौक स्तिथ प्रभु साव की खड़ी वेगेनार कार को टक्कर मारते हुए पेड़ और घर के दीवार से जा टकराई। इस घटना में प्रभु साव को गंभीर चोट आई है जिन्हें बासल थाना प्रभारी अमर शुक्ला के पहल पर जिंदल के एंबुलेंस से इलाज हेतु पतरातू सी एच सी भेजा गया। जहां टेलर चालक की हालात गंभीर है। बताया जा रहा है टेलर चालक गफरान कोडरमा का है। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रेलर घर के चारदीवारी को तोड़कर उसे भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर इतनी तेज रफ्तार में तेजी कि ड्राइवर उसे नियंत्रित करने में असफल रहा और घर की चारदीवारी को तोड़कर घर में खड़ी वैगनआर कार को भी धक्का मारते हुए घर के मालिक प्रभु साव को अपनी चपेट में ले ली।
Leave a comment