हजारीबाग लोकसभा के सांसद सह अध्यक्ष, वित्त संबंधी संसदीय स्थाई समिति जयंत सिन्हा जी को वर्ष 2019/ 24 के लिए भारत सरकार के द्वारा सर्वश्रेष्ठ सांसद महारत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हजारीबाग भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि, प्रदेश का समिति सदस्य सह कोडरमा जिला संगठन प्रभारी टुन्नू गोप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हजारीबाग लोकसभा की जनता की ओर से सांसद जयंत सिन्हा जी को बधाई देते हुए कहा कि जयंत सिन्हा जी ने सिर्फ हजारीबाग लोकसभा के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया है बल्कि उन्होंने पूरे भारत सहित विश्व में अपनी योग्यता का परचम लहरा कर देश का नाम रौशन किया। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो भी कार्य उनको सौंपा उस पर वह खड़े उतरकर उसे जमीन पर उतारा है। वित्त एवं पर्यावरण के सुधार में उनकी योग्यता का लोहा आज हर देश के लोग उठा रहे हैं। पर्यावरण की रक्षा के लिए उन्होंने पूरे विश्व में जागरूकता के लिए कार्यक्रम आरंभ किया। जिस पर वे अपनी योग्यता के बल पर सफलता की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में अपने कार्यकाल में अनेकों जन उपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतारा है जिसका लाभ आज क्षेत्र की आम जनता उठा रही है। सांसद जयंत सिन्हा ने जब देश में कोरोना जैसी महामारी फैली हुई थी उसे समय भी उन्होंने मानवता का साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के लिए गांव-गांव तक कच्चा अनाज और शहरी क्षेत्र में भोजन की व्यवस्था लगातार करते रहे। उन्होंने कोरोना काल में अपने अभिवावक को खो चुके परिवारों के बच्चों के बीच आज तक लगातार हर महीने का पूरा राशन बच्चों की पढ़ाई के लिए महंगी टैबलेट एवं अन्य शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराते आ रहे हैं। इससे पता चलता है कि उनमें मानवीय संवेदना कूट-कूट कर भरी हुई है। ईश्वर से कामना है कि हम सबों को पुनः जयंत सिन्हा ही सांसद के रूप में मिले जिससे हजारीबाग का अग्रतार विकास होता रहे। अपनी योग्यता के बल पर इसी तरह वह पुरस्कार प्राप्त कर हम सब का मान सम्मान बढ़ाएं यह पुरस्कार उनकी योग्यता का प्रमाण है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि विनोद कुमार बेगिन संसद के निजी सचिव हिमांशु कुमार, सत्यजीत वर्मा, वेद प्रकाश, सनी सिंह एवं सांसद जयंत सिन्हा जी के मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा उपस्थित हुए।
Leave a comment