
शिवालय में लगाया झाड़ू, चलाया विशेष साफ- सफाई अभियान

राम आने वाले हैं, देवालयों को स्वच्छ रखें, दीपोत्सव मनाएं, रामोत्सव मनाएं – मनीष जायसवाल*—–हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पावन श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के आगमन के निमित्त देश भर में देवालयों और तीर्थ स्थलों की साफ- सफाई का विशेष अभियान चल रहा है। मंगलवार की सुबह हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड के पंचायत मसरातु ग्राम कृष्णानगर स्थित शिव मंदिर में हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने पहुंचकर मंदिर की साफ़- सफाई किया। खुद विधायक मनीष जायसवाल ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाए और ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरे मंदिर प्रांगण की सफाई की। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा एक हमारे अराध्य राम आ रहें है ऐसे में सभी धाम मंदिर स्वच्छ रखें और आने वाले 22 जनवरी को घर घर दीपोत्सव मानकर रामोत्सव मनाएं। कृष्णानगर पहुंचने से पूर्व विधायक मनीष जायसवाल का मसरातू बजरंगी चौक पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मौके पर विशेषरूप से कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, कृष्णानगर के ग्राम अध्यक्ष सहदेव गोप, सचिव पोखन यादव, सुनील मालाकार, अखिलेश भगत, उपेंद्र कुमार, विकास यादव, दिलीप साव, भूपेंद्र चौधरी, संजय यादव, अनुज यादव, अजय यादव, अभिषेक यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
Leave a comment