हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा चलाए गए एक संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यह कार्रवाई हजारीबाग और बोकारो जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में की गई, जहां से पुलिस ने दो SLR राइफल, मैगजीन सहित भारी मात्रा में कारतूस और अन्य सामग्री बरामद की है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर यह विशेष अभियान चलाया गया था। इस गहन तलाशी अभियान के दौरान, टीम के द्वारा नक्सल प्रभावित सीमावर्ती इलाके से छिपाकर रखा गया एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया।
Leave a comment