

पुलिस अधीक्षक महोदय हजारीबाग एंव गुप्त रूप से सूचना मिली कि सदर थाना कांड सं0 48/24 दिनांक 06.02.2024 धारा 379 भा0द0वि0 में चोरी गए दो मोटसाईकिल को मंडई कला की ओर तीन व्यक्तियों के द्वारा चोरी का मोटरसाईकिल को लेकर जाने वाले है। उक्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में त्वरित कार्यवाई हेतु करते हुए पुलिस निरीक्षक ललित कुमार सदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन किया गया। उक्त छापामार दल के द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए सदर थाना कांड सं0- 48/24 में चोरी गए दोनो मोटरसाईकिल साथ तीन व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा गया तथा इनलोगों के स्वीकारोक्ति व्यान के आधार पर विभिन्न जगहों पर से छापामारी कर चोरी का अन्य 06 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। चोरी की हुई सामान में जो बारामदी हुई है उसमें कुल 08 मोटसाईकिल एवं पकड़ाये व्यक्तियों के पास मोबाईल 04 पीस । पकड़ाये व्यक्तियों मे कृष्ण कुमार पिता बैजनाथ महतो ग्राम कंचनपुर थाना पेलावल ओ०पी० (कटकमसांडी) जिला हजारीबाग ,आयुष कुमारओझा पिता स्व० रमेश ओझा ग्राम कंचनपुर थाना पेलावल ओ०पी० (कटकमसांडी) जिला हजारीबाग ,नितिश कुमार पिता महेश प्रसाद ग्राम कंचनपुर थाना पेलावल ओ०पी० (कटकमसांडी) जिला हजारीबाग ,चंदन कुमार पिता लालचंद प्रसाद ग्राम बसरिया थाना दारू जिला हजारीबाग हैं।
छापामारी दल में पु०नि० ललित कुमार सदर थाना प्रभारी,पु०अ०नि० विपिन कुमार लोहसिंधना थाना प्रभारी ,पु०अ०नि० अरूण कुमार सदर थाना,पु0अ0नि0 अमीत कुमार द्विवेदी सदर थाना,स०अ०नि० अलाउद्दीन सदर थाना,स0अ0नि0 नवर्देश्वर सिंह सदर थाना ,सं० अ०नि० आनंद मोहन कुमार सदर थाना ,आरक्षी 440 मनीष कुमार चंदेल एंव सदर थाना एंव लोहसिंधना थाना सशस्त्र बल सभी शामिल थे।
Leave a comment