

- राज्य की हेमंत सरकार का खेल और खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने पर जोर, कई योजनाओं को मिली है स्वीकृति: संदीप कुमार
- तीन दिनी 2ठ्ठस्र हजारीबाग शूटिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन, बतौर मुख्यअतिथि बड़ा एलान कर गए अधिकारी
- प्रतियोगिता के विभिन्न कैटेगरी में 101 मेडलिस्ट, 38 रहे गोल्ड मेडलिस्ट, डायरेक्टर स्पोर्टस ने किया सम्मानित
- हजारीबाग डिस्टिक राइफल एसोसियेशन की देखरेख में चल रही थी प्रतियोगिता में शामिल हुए 140 शूटर, 75 लड़कियों की रही भागीदारी
हजारीबाग। तीन दिनी 2ठ्ठस्र हजारीबाग शूटिंग चैंपियनशिप का समापन रविवार को मुख्यअतिथि डायरेक्टर स्पोर्टस संदीप कुमार के हाथों सम्मानित किये जाने के साथ समाप्त हो गया। इस अवसर पर समापन समारोह में बोलते हुए अधिकारी ने कहा कि यह अपना शहर है और यहां के खेल और खिलाडिय़ों के लिये कुछ कर सके यह उनके लिये भी गर्व की बात होगी। उन्होंने बड़ा एलान करते हुए कहा कि आज जिस हजारीबाग स्टेडियम परिसर स्थित हजारीबाग डिस्टिक राइफल एसोसियेशन के फायरिंग रेंज में यह कार्यक्रम हो रहा है, उन्हें बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि यह हजारीबाग स्टेडियम मेगा स्पोट्र्स काम्पलेक्स बनने जा रहा है। राज्य मुख्यालय से इसके लिये उनके साथ टीम भी आयी है। वहीं शूटिंग के लिये प्रमंडलीय स्तर पर बड़े प्रोजेक्ट का उन्होंने एलान किया। डायरेक्टर संदीप कुमार ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार का खेल और खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने पर जोर है और इसके लिये फंड की कोई कमी नहीं है। कई सारी योजनाओं पर काम चल रहा है और कई पाइप लाइन में हैं। उन्होंने खेल में चोटिल होनेवाले खिलाडिय़ों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था के बाबत भी जानकारी दी। यह भी कहा कि यहां उभरते हुए शूटरों को देख खुशी हो रही है। इससे पहले एसोसियेशन के अध्यक्ष राकेश रंजन और सेक्रेटरी जनरल नीलेंदु जयपुरियार ने शूटिंग में आनेवाली परेशानियों, एसोसियेशन के गठन और अबतक के सफर तथा खिलाडिय़ों के जिला, राज्य, जोन और नेशनल में पहचान बनाने को लेकर जानकारी दी गई। प्रतियोगिता के विभिन्न कैटेगरी में 101 मेडलिस्ट रहे, जिसमें 38 गोल्ड मेडलिस्ट बने। प्रतियोगिता में शामिल हुए 140 शूटरों में 75 लड़कियों की भागीदारी रही। कार्यक्रम में डायरेक्टर की पत्नी दीपा सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी कैलास राम, चतरा विधायक जर्नादन पासवान, सेवानिवृत शिक्षक गिरिवर नंदन प्रसाद, डॉ नवेन्दु शंकर, कांग्रेसी नेता सह समाजसेवी मुन्ना सिंह, मनोज गुप्ता, बबलू सिंह, परवेज, दिलीप कुमार डब्बू, सुनील सिंह, सुगातो राय द्वारा भी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल दिया गया। मंच संचालन विश्वेन्दु जयपुरियार तथा धन्यवाद ज्ञापन एसेसियेशन के पदाधिकारी हरीश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि मैच के लिये राज्य में नेशनल शूटिंग से अधिकृत कोच सह शूटर सैयद अंसुब अयूब ने बतौर रेफरी द्वारा सभी श्रेणी के मैच कराये गए, जिसमें नेशनल शूटर यशवंत, रिद्धि गुप्ता, मैनेजर रोहित सिंह का सहयोग रहा। कार्यकम में तेजबल देव सिंह, नवनीत सिन्हा, आदित्य शरद, ओलंपिक एसोसियेशन के पदाधिकारी भैया मुरारी, अमरेन्द्र सिंह, अधिवक्ता भैया संजय, डॉ सृजन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Leave a comment