NPL क्रिकेट सीजन -12 के फाइनल मुकाबले में HCC ने NB इंडियंस को 6 विकेट से हराकर NPL क्रिकेट का खिताब अपने नाम किया HCC ने ये खिताब जीतने के लिए 12साल का इंतजार किया HCC ने चोकर का दाग हटा कर बना गया NPL क्रिकेट का बादशाह टॉस हार कर पहले गेंदबाजी करने उतरी HCC की टीम NB इंडियंस को 55 रन पर ढेर कर इतिहास रच डाला NPL के फाइनल में सबसे कम रन बनाने वाली टीम बनी NB इंडियंस NB इंडियंस की ओर से नियाजी ने 26रन की पारी खेली और कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक पार नहीं कर पाया HCC की और से गेंदबाजी में जावेद और आमिर नदीम की घातक गेंदबाजी फाइनल को यादगार बना दिया आमिर नदीम ने महज 6 रन देकर 3 विकेट लिए वहीं जावेद ने 7 रन देकर 2 विकेट लिए जवाबी पारी खेलने उतरी HCC की टीम 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया NB इंडियंस के कप्तान ने मुन्ना अंसारी ने भी पहले ओवर में HCC के दो बल्लेबाजी को शून्य पर वापस भेज दिया एक समय ऐसा लगा NB इंडियंस मैच में वापसी कर गई हैं लेकिन आमिर नदीम और बेलाल आजम ने उनकी मेहनत को पानी फेर दिया आमिर नदीम ने शानदार पारी खेली 28 रन की वहीं बिलाला आजम ने 15 रन की पारी खेली मैन ऑफ दी मैच आमिर नदीम को दिया, मैन ऑफ दी सीरीज राजा कस्तूरी को दिया गया, बेस्ट बल्लेबाज राजा के नाम ही रहा, बेस्ट गेंदबाज आमिर नदीम को मिला मैच में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी और तबरेज खान, सोनू खान, वन मैन आर्मी शमीम अख्तर, AR साहेब रुस्तम अंसारी, सोनू खान और अन्य लोग मौजूद थे, वहीं विजेता टीम को ट्रॉफी और 40000 हजार का नकद इनाम राशि रशीद रजा अंसारी के हाथो से दिया गया वही शमीम अख्तर तबरेज खान ने उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की रुस्तम अंसारी ने दोनों टीमों ओ बधाई दी वन मैन आर्मी शमीम अख्तर ने बढ़ाई दी रशीद रजा अंसारी ने भी दोनों टीम को बधाई दी तबरेज खान ने HCC ओर NB इंडियंस बधाई दी
Leave a comment