विद्युत कार्यपालक अभियंता दीपक खलखो ने कहा केबल पंचर के वजह से बढ़ी है परेशानी, पहल जारी है।
लोहरदगा ब्यूरो सद्दाम खान की रिपोर्ट
पेशरार/लोहरदगा। जिले के अति सुदूरवर्ती एवं उग्रवाद प्रभावित पेशरार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हेसाग व तुईमू पंचायत क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक गांवों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। उल्लेखनीय है कि पेशरार के हेसाग पंचायत अंतर्गत ग्राम बिढ़नी, हेंदेहांस, पुंदाग, बांड़ी कुम्बा टोली, हेसाग में विगत तीन महीने से बिजली व्यवस्था चौपट हो गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों में हमेशा खौफ बना रहता है। साथ ही उपर तुरियाडीह, जवाल, बालाडीह, मूंगो, सिंदुर, चापरोंग, गड़ातू, हेन्हे, तुईमू व मन्हेपाट में कभी कभार बिजली आपूर्ति से लोगों को ढिबरी युग में जीवन व्यतीत करना मजबूरी बन गया है। यहां पर बता दें कि तार कट कर गिर जाने से लोगों को विगत दो महीने से अंधेरे में रात व्यतीत करना मजबूरी बन गया है। यहां पर बिजली व्यवस्था चरमरा जाने से गांव वालों में जंगली जानवरों और सांप बिच्छूओं का खौफ हर वक्त समाया रहता है। लोग रात होने से पहले ही डर से अपने घरों में दुबकने को विवश हैं। गांव वालों के अनुसार क्षेत्र में लंबे समय तक बिजली व्यवस्था चौपट रहने से मां बेटियों को घरों से निकलना दुभर हो गया है।

साथ ही बिजली व्यवस्था चौपट रहने से हेसाग और तुईमू पंचायत क्षेत्र के स्कूली बच्चों और किसान वर्ग के लोगों को बड़ी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु अपनी तैयारियों को लेकर चिंतित हैं बावजूद बिजली विभाग इसे लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं कर पाई है। उल्लेखनीय है कि पेशरार प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा जाने की यह कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी कितने गांव में बिजली व्यवस्था चौपट हो गई थी जिससे लोगों को बड़ी चुनौतियों से जूझना पड़ा था। इधर इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत हेसाग के समाजसेवी उदय भगत के द्वारा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक खलखो से मिलकर क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था का समाधान कराए जाने को लेकर मांग रखी जा चुकी है परंतु अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। जिससे क्षेत्र के लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गांव वालों का कहना है कि यथाशीघ्र क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बहाल नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर बिजली विभाग के विरुद्ध आंदोलन को उतारू हो जाएंगे जिसकी सारी जवाबदेही बिजली विभाग की होगी। बहरहाल क्षेत्र में विगत दो महीने से बिजली गुल रहने से गांव वालों में खौफ बना हुआ है। मामले पर कार्यपालक विद्युत अभियंता दीपक खलखो से दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने कहा कि केबल पंचर के वजह से परेशानी उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नियमित रूप से बिजली व्यवस्था बहाल कराने को लेकर प्रयास किया जा रहा है।
Leave a comment