धनबाद से गोविंदपुर थाना अंतर्गत जंगलपुर निवासी रमजान अंसारी का पुत्र मुबारक अंसारी के इलाज के दौरान गोविंदपुर हील्मिक्स हॉस्पिटल में मौत घटना के बाद परिजनों ने किया ऑस्पिटल का घेराव लगाया लापरवाही का आरोप घटना के संबंध में बताया जाता है कि जंगलपुर निवासी रमजान अंसारी का पुत्र मुबारक अंसारी कल संध्या 3:00 बजे हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए एडमिट करवाया वही रात के 12:00 बजे से 40 मिनट पर उनकी मौत हो गई उससे पहले डॉक्टर ने कहा कि पेशेंट अभी नार्मल है लेकिन अचानक मृत्यु के कारण परिजन अकाबा रह गए हॉस्पिटल जाकर प्रबंधक से बात करने के बाद परिजनों ने शव को अपने साथ घर ले आई सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद माटी मंजिल की जाएगी देखिए आगे जेएमएम के वरिष्ठ नेता मनुआलम ने क्या कहा किया कहा
गोविंदपुर से ताहिर अंसारी की रिपोर्ट
Leave a comment