डकरा :- रंगों का पर्व होली डकरा क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। 24 मार्च की देर रात क्षेत्र में होलिका दहन हुआ और सोमवार और मंगलवार को लोगों ने रंगों के सरोवर में डुबे रहे। सुबह से ही खस्सी और मुर्गो के दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही वही सबसे ज्यादा मुर्गा और शराब की दुकानों में भीड़ देखी गयी पर खस्सी की दुकानों में लाइन काफी देखी गयी।वहीं होली के दिन विदेशी शराब के दुकान नही खुला रहने के कारण एक दिन पूर्व दुकानों में भी लोगों का जमघट लगा रहा। क्षेत्र के गन्यमान्य लोगों द्वारा जगह जगह होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जहां लोग होली के गीतों में खुब थिरके। साथ ही अबीर गुलाल लगाकर एक दुसरे को बधाई दिये।
Leave a comment