
हजारीबाग के नवाबगंज रोड स्थित आइडियल पैथोलॉजी में रविवार को आयोजित निशुल्क पैथोलॉजिकल जांच शिविर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक पहल बनकर सामने आया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और लगभग 200 से अधिक लोगों ने मधुमेह, किडनी व हृदय संबंधी बीमारियों की निशुल्क जांच करवाई।
शिविर में निम्नलिखित जांच सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गईं—
ब्लड शुगर (F/PP)
ब्लड यूरिया
सीरम क्रिएटिनिन
लिपिड प्रोफाइल
ईसीजी (ECG)
यह शिविर खासतौर पर मधुमेह, किडनी एवं हृदय रोगियों के लिए आयोजित किया गया, जिससे आम लोगों को समय पर जांच और सही परामर्श मिल सके।

शिविर की पूरी व्यवस्था की निगरानी खुद आइडियल पैथोलॉजी के निदेशक नावेद असर और उनके छोटे भाई फरहान असर ने की। दोनों लगातार मौके पर मौजूद रहकर रजिस्ट्रेशन, जांच प्रक्रिया और मरीजों की सुविधा का जायजा लेते रहे, ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में आइडियल पैथोलॉजी की पूरी टीम ने समर्पण भाव से काम किया।
नीतीश कुमार, रोशनी नाजी, जेबा प्रवीण और शिवानी पांडे ने मरीजों की जांच, मार्गदर्शन और सहयोग में अहम भूमिका निभाई, जिसकी लोगों ने खुले दिल से सराहना की।

इस अवसर पर आइडियल पैथोलॉजी के निदेशक नावेद असर ने कहा—
“हमारा उद्देश्य है कि समाज के हर व्यक्ति तक बेहतर और सुलभ जांच सुविधा पहुंचे। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है। समय पर जांच से बड़ी बीमारियों को रोका जा सकता है। आइडियल पैथोलॉजी आगे भी ऐसे निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहेगा।”
उन्होंने शिविर में पहुंचे सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का विश्वास और सहयोग ही उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है।
शिविर में पहुंचे लोगों ने आइडियल पैथोलॉजी की इस पहल की जमकर तारीफ की और कहा कि ऐसे निशुल्क जांच शिविर गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।
आइडियल पैथोलॉजी का यह प्रयास न सिर्फ स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने वाला है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की एक प्रेरणादायक मिसाल भी है।
Leave a comment