ब्यूरो रिपोर्ट, अमर गोस्वामी
लोहरदगा : जिला उत्पाद द्वारा अवैध शराब को लेकर बड़ी करवाई करते हुए कुडु बाजार टांड स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है।साथ ही इस मामले में दो लोगो की गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है।जानकारी अनुसार कुडु बाजार टांड़ स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान में अवैध शराब रखने और बेचने की सूचना जिला उत्पाद विभाग को मिली थी,जिसके बाद जिला उत्पाद अधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने टीम बनाकर छप्पामारी के लिए भेजा ,टीम ने जब दुकान में छापामारी की तो 22 लीटर अवैध शराब बरामद की गई,जिसमे बी सेवन की दो पेटी अवैध शराब,और आरएस ब्रांड का 40 पिस बोतल बरामद किया गया।साथ ही दुकान में मौजूद राहुल कुमार साहू और राजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही संबंधित एजेंसी के खिलाफ भी करवाई की तैयारी की जा रही है।इस छप्पामारी अभियान में उत्पाद इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार करमाली,राजकुमार महतो,हवलदार राजेंद्र सिंह सहित कई लोग शामिल थे।जिले में सरकारी दुकान में अवैध शराब बरामदगी का यह पहला मामला है।
Leave a comment