डकरा : खलारी थाना क्षेत्र के चुरी स्थित सफीह नदी से अबैध रूप से बालू का उठाव बड़े पैमाने हो रहा है बालू तस्कर प्रतिदिन सैकड़ो टैक्टर नदी में लगाकर अबैध बालू ढो रहे है नदी से बालू उठाने के बाद इस बालू को एक जगह जमा किया जाता है

और उसके बाद इसे अधिक कीमत में आसपास के गांवो व रांची भेजा जाता है और ये सब प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है इन तस्करो को किसी का डर नही सूत्र बताते है कि इन बालू माफिया बुढ़मू का है जो प्रत्येक दिन सैकड़ो ट्रेक्टर नदी से बालू का उठाव करता है ज्ञात हो कि चुरी का सफीह नदी का नीलामी नही हुई है ऐसे में बालू का उठाव प्रशासन पर भी सवाल खड़ा करता है। सूत्रों की माने तो इस अबैध बालू का खेल में सबका हिस्सा है जो बंधा बंधाया हर माह पहुँचा दिया जाता है।
Leave a comment