धनबाद : नया बाज़ार प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में RW ने BD को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की RW के कप्तान रहीम ने टॉस हार कर पहले गेंदबाजी करने उतरी कप्तान और गुड्डू की घातक गेंदबाजी के बदौलत BD को 79 रन पर ढेर कर दी रहीम ने 18 रन देकर 3 विकेट गुड्डू ने महज 5 रन देकर 4 विकेट लिया BD की ओर से कप्तान सम्मी ने नाबाद 29 रन की पारी खेली और कोई भी बल्लेबाज नही चल पाया जवाबी पारी खेलने उतरी RW की टीम 6 विकेट खोकर मैच को जीत लिया रहीम ने 12 मानव पांडे 18, दानिश 17 आशिफ 09 रन की पारी खेली मैन ऑफ दी मैच RW के कप्तान रहीम को दिया गया RW की जीत पर आरिफ A+ ने मुबारकबाद दी पूरी टीम को
Leave a comment