धनबाद : धनबाद के वासेपुर आरा मोड़ मटकुरिया चेकपोस्ट क्षेत्र में एक युवक की हत्या की गई है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सोनू यादव के रूप में हुई है। जिसका गला रेता गया है। शव को सरकारी आंगनबाड़ी स्कूल के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ है। बैंक मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोनू यादव की हत्या धारदार हथियार से की गई है। डीएसपी नौशाद आलम भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को जांच तेज करने का निर्देश दिया। डीएसपी ने बताया कि हत्या के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है। सोनू के परिजन रो-रोकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।
Leave a comment