कटकमसांडी (हजारीबाग) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ढौठवा में इन दिनों सरकारी तालाब, विद्यालय, पुराने पंचायत भवन एवं गैरमजरूआ जमीन पर दबंग भू माफिया के द्वारा कब्जा करने एवं फर्जी कागजात बनाकर खरीद बिक्री का कारोबार चल रहा है। ढौठवा पंचायत में निम्न जमीन के खाता प्लॉट पर अवैध कब्जा हैं (1) खाता नंबर 66 प्लॉट नंबर 827,828 विद्यालय का जमीन।
(2) खाता नंबर 66 प्लॉट नंबर 827पुराना पंचायत भवन।(3) खाता नंबर 66 प्लॉट 938 सार्वजनिक नरहर तालाब।(4) खाता नंबर 66 प्लॉट नंबर 873,874 सार्वजनिक हरैया तालाब।(5) खाता नंबर 66 प्लॉट नंबर 830,831,832 कर्मबाहवा तालाब,। इन सभी जगहों पर कुछ दबंगों भूमाफियों के द्वारा सरकारी जमीनों को हेरा फेरी किया जा रहा है । इन सभी सरकारी जमीनों को बचाने के लिए ग्राम पंचायत मुखिया जयप्रकाश केसरी एवं स्थानीय लोगों ने कटकमसांडी अंचल अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता को लिखित आवेदन देकर भूमाफिया पर उचित कानूनी करवाई करने का अपील किया गया था। इस संदर्भ में कटकमसांडी अंचल अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक राजकुमार सिंह, अंचल अमीन प्रेम प्रसाद आदि के द्वारा भौतिक जांच करते हुए सख्त निर्देश दिए कि जितना जल्द हो सके अवैध कब्जा किया हुआ जमीन खाली कर दे नहीं तो कानूनी प्रक्रिया में आगे बढ़ेगे ।
अंचलाधिकारी के भ्रमण से ग्रामीणों में हर्ष की लहर जगी है। अंचल अधिकारी कि इस पहल को सराहनीय बता रहे हैं।
Leave a comment