गढ़वा जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 60 वर्षीय महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। यह घटना बड़गड़ थाना क्षेत्र के मदगढ़ी गांव की है। आरोप है कि महिला के पड़ोसी बाघा किसान और सावन किसान ने महिला को मारा है। मृतका के बेटे ने भी बाघा किसान को कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया है। घायल बाघा किसान का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर बड़गड़ थाना पुलिस देर शाम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य ने बताया कि डायन बिसाही के मामले को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस ने इस संबंध में बड़गड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच तेज कर दी गई है। मृतका के शव का गढ़वा सदर अस्पताल में बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
Leave a comment