गुमला शहर के सिसई रोड निवासी व्यवसाई विनोद अग्रवाल की रविवार को दिन दहाड़े हुई निर्मल हत्या मामले का पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है। पुरानी रंजिश को लेकर तीन लोगों ने शराब के नशे में पूरी वारदात को अंजाम दिया। एसपी हारीश बिन जमां ने बताया कि करीब 2 वर्ष पूर्व मृतक के घर अपराधियों पर चोरी का आरोप लगा था। पिछले वर्ष दिसंबर माह में भी मृतक विनोद के साथ इनकी लड़ाई हुई थी। तब से विनोद अग्रवाल इनके निशाने पर थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोयोला नगर सिसई रोड निवासी मुख्य अपराधी अंचल ब्यूम तिर्की और उसके दो सहयोगी डुमरटोली निवासी जुलिमन मिंज और समीर टोप्पो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण तीनों ने मिलकर जान से मारने का प्लान बनाया था और 6 जुलाई को पूरे वारदात को अंजाम देने से पहले सभी ने एक साथ बैठकर शराब और गांजा का सेवन किया। इसके बाद सभी 3 अपराधी विनोद अग्रवाल के घर के समीप पहुंचे। इस दौरान दो लोग रेकी करने लगे। जैसे ही विनोद अग्रवाल एक दुकान से सामान खरीदकर वापस आने लगे, तभी एक अपराधी के द्वारा दौड़कर उनके सर पर लोहे के रॉड से कई बार वार किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीन अभियुक्तों में अंचल और जुलिमन मिंज का अपराधिक इतिहास रहा है। यह दोनों आर्म्स एक्ट, छेड़खानी सहित अन्य मामले में जेल जा चुके हैं। वही, पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, चाकू, ग्लव्स, तलवार के अलावा एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद की है।
Leave a comment