हजारीबाग। रामनवमी से पूर्व आज दूसरे मंगला के दौरान हजारीबाग में राम भक्तों पर मस्जिद मार्ग में अंधाधुंध पत्थर बरसाए गए। डीजे बजाने से हुआ विवाद।
आखिर कब तक बहुसंख्यक हिंदू समाज निशाना बनेगा और कब तक झारखंड में शासन-प्रशासन के नाक के नीचे कुंठित मानसिकता वाले लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे❓
लगातार पहले बड़कागांव फिर रामगढ़ फिर इचाक जैसे क्षेत्रों में सुनियोजित तरीके से हिंदू समाज हिंसा का शिकार हुए हैं और इस बार के रामनवमी में जिसका डर था वही हुआ एक बार फिर झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार निकम्मा साबित हुई !
पुलिस प्रशासन अविलंब शांति स्थापित करें और हजारीबाग वासियों से मेरा आग्रह है कि किसी अफवाह पर ध्यान ना दें !!!
Leave a comment