रामगढ़ जिले के पतरातु पीटीपीएस पीवीयुएन में विभिन्न मांगों को लेकर आज दिनांक 02/04/ 2023 कोPVUNL के विस्थापित प्रभावितो की बैठक कटिया सरना स्थल काली मंदिर परिसर में हुआ। विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में संपन्न आज की बैठक की अध्यक्षता श्री आदित्य नारायण प्रसाद एवं संचालन श्री भुनेश्वर महतो तथा प्रदीप महतो ने संयुक्त रूप से किया। स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथियों पर विचार विमर्श किया गया और स्थानीय सांसद माननीय श्री जयंत सिन्हा जी के संदेश पर गौर किया गया 5 अप्रैल 2023 को स्थानीय सांसद जो स्थापना दिवस समारोह का मुख्य अतिथि होंगे की व्यस्ता और अनुपलब्धता के कारण विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के स्थापना दिवस को आगे बढ़ाते हुए आगामी 8 अप्रैल 2023 को करने का निर्णय आज के बैठक में लिया गया। विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा का प्रस्तावित स्थापना दिवस की प्रत्येक गांव में चल रहे तैयारी का ब्यौरा आज के बैठक में गांव के कोर कमेटी के सदस्यों से लिया गया। प्रत्येक गांवो में तैयारी को अंतिम रूप देते हुए सभी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक घर से एक एक पैला चावल इकट्ठा करते हुए महिला पुरुष व सभी बच्चों सूची बनाकर शीघ्र मोर्चा का जमा करेंगे,जो स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। कोर कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि जिन जिन गांव में दीवार लेखन नहीं हुआ है उन गांव में 2 दिनों के अंदर दीवार लेखन कर लेने को कहा गया है आगामी 6 अप्रैल से लाउडस्पीकर से पूरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि विस्थापित प्रभाविततो का रैला पीटीपीएस के सड़कों में 8 अप्रैल 2023 को नजर आए। आज के बैठक में मुख्य रुप से श्री राजाराम प्रसाद अब्दुल कयूम अंसारी किशोर कुमार महतो मन्नू मुंडा सुरेश साहू प्रिय नाथ मुखर्जी प्रकाश कुमार भुनेश्वर करमाली रमेश कुमार रिंकू देवी अनिता देवी वीणा देवी किरण बाला नंद किशोर महतो राजेश को असद इकबाल रविंद्र ठाकुर विनोद कुमार लाल संजय गुरु मुकेश कुमार सिंह रंजन कुमार सनोज कुमार प्रदीप कुमार अजय मुंडा दीपेश कुमार अशोक मुंडा दीपक कुमार प्रेम मुंडा राम कुमार सिंह संतोष कुमार ग्राम प्रमोद कुमार संतोष ठाकुर अजीत कुमार विजय उराव राकेश मुंडा आदि सैकड़ों विस्थापित प्रभावित लोग उपस्थित हुए।
Leave a comment