रामगढ़ जिले के भुरकुंडा जनता टाकिज स्थित आज देर शाम भुरकुंडा पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रहे मोबाइल चोरी की घटना का रोकथाम हेतु पुलिस ने सूरज एजेंसी न्यू मोबाइल के तीन दुकानों पर पुलिस ने दुकान परिसर में रखें सभी 2 nd हैंड मोबाइल का काग़ज़ आई एम आई नंबर जांच पड़ताल की गई। जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में हो रही मोबाइल को भुरकुंडा क्षेत्र के मोबाइल दुकान में खपाया जा रहा जिसे लेकर आज पुलिस ने भुरकुंडा जनता टाकिज सूरज एजेंसी के तीनों दुकान पर छापामारी की गई है।वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा फिलहाल छापेमारी अभियान जारी है दुकान परिसर में बेचे जा रहे सभी 2 nd हैंड मोबाइल की जांच पड़ताल की जा रही है दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान में शामिल एस आई राजदीप कुमार।एस आई कुदन राव। एस आई मयंक प्रसाद। एएसआई रामप्रवेश शर्मा। समंत दास इत्यादि
Leave a comment