रामगढ़ थाना में योन शोषण मामले में पुछताछ के लिए लाए गए युवक लापता,परिजनों ने सैंकड़ों की भीड़ में किया थाना घेराव
Place: रामगढ़ । झारखंड
Anchor: रामगढ़ थाना में योन शोषण मामले में पुछताछ के लिए लाए गए अफताब अंसारी के लापता होने के बाद परिजनों ने रामगढ़ थाना परिसर का घिराव कर जमकर हंगामा किया,खबर की सूचना फैलते ही देखते ही देखते छह से सात सौ की भीड़ थाना परिसर में जमा हो गई, और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अफताब अंसारी की बरामद करने की मांग की गई,
रामगढ़ पुलिस के कार्य प्रणाली पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर ने पुलिस के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल,शहजाद अनवर ने युवक के साथ में अनहोनी घटना होने की बताई आशंका..
कहा रामगढ़ में कौन किसने लाइंसेंस दिया है कि कोई भी संगठन बनाकर किसी के दुकान घर में घुसकर मार-पीट कर कानून व्यवस्था का धज्जियां उड़ाए। आपको बता दें कि रामगढ़ शहर के आरसी रेडिमेड दुकान में अफताब अंसारी काम करता था और इस बीच कुछ लोगों द्वारा अफताब अंसारी के ऊपर एक महिला से प्रेम प्रसंग में योन शोषण का आरोप लगाते हुए दुकान के अंदर घूसकर अफताब से मारपीट की गई और दुकान खींचकर बाहर ले गया, सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस ने पुछताछ के लिए अपने साथ थाना ले गई। इस बीच मौके का फायदा उठाकर अफताब अंसारी रामगढ़ थाना से दामोदर नदी की ओर भाग निकला, थाने से भागने का सीसीटीवी फुटेज में विडियो कैद हो गई, वहीं पूरे मामले पर भीड़ में चर्चा बना रहा कि भागने की दौरान अफताब अंसारी का दामोदर नदी में बहने से मौत हो गई है,जिसकी फिलहाल कोई पुष्टि नहीं है ।
आइपीएस अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी ने कहा अफताब अंसारी को पुछताछ के लिए थाना में सिरिसता में बैठाया गया था उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया,जिसका फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर अफताब अंसारी भाग निकला जिसकी पुलिस जांच पड़ताल खोजबीन कर रही है।
थाना प्रभारी के ऊपर विभागीय जांच और दिए गए आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, कांग्रेस प्रवक्ता रियाज़ अहम, तारीख अंसारी इत्यादि
Leave a comment