रामगढ़ जिला रजरप्पा थाना क्षेत्र के निवासी दीपक कुमार जायसवाल, पिता हरिवंश प्रसाद जायसवाल, ग्राम-सिकनी, थाना रजरप्पा, जिला-रामगढ़ के घर अज्ञात चोरों द्वारा दस लाख रूपये से अधिक मूल्य की सोने के आभूषण की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संदर्भ में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर रजरप्पा थाना में धारा-379 के अंतर्गत अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक रामगढ़, डॉ० बिमल कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी किये गये आभूषण के बरामदगी एवं अज्ञात चोरों के विरूद्ध विधि सम्मत् कार्रवाई हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया। गठित टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को मिले गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल के द्वारा 1. हर्षित कुमार जायसवाल उर्फ आन्नद कुमार जायसवाल उम्र करीब 20 वर्ष, पिता-दिलीप कुमार जायसवाल, सा०-सिकनी 2. राज वर्मा उम्र करीब 20 वर्ष, पिता-भरत वर्मा, सा० सिकनी दोनों थाना-रजरप्पा, जिला-रामगढ़ को हिरासत में लिया गया। उक्त अभियुक्त से पुछताछ के क्रम में अभियुक्त के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया। तथा अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी किये गये आभूषण के बिक्री के उपरांत प्राप्त पैसे से खरीदे गये लेपटॉप एंव अन्य समानों की बरामदगी की गयी। अभियुक्तों के द्वारा चोरी के आभूषण व्यवसायी सुभाष कुमार उम्र करीब 45 वर्ष, पिता-टेकचन्द प्रसाद, सा० सुकरीगढ़ा लारी, सा० थाना-रजरप्पा, जिला-रामगढ़ को बेची गई थी, उक्त आभूषण व्यवसायी को भी हिरासत में लिया गया। चोरी के स्वर्ण आभूषण की बिक्री के उपरान्त प्राप्त राशि में लगभग 80,000 रूपया राशि को अभियुक्त हर्षित कुमार जायसवाल उर्फ आन्नद कुमार जायसवाल के बैंक एकाउण्ट में जमा किया था, उक्त खाते को फ्रिज कराया गया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
Leave a comment