Ranchi । मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं से सत्यापन के नाम पर आंगनबाड़ी सेविका पैसे ऐंठ रही है. सत्यापन के बदले प्रत्येक महिला से 100 से 500 रुपये की वसूली की जा रही है. लाभुकों से रुपयों की वसूली का ये मामला राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से सामने आया है. उपायुक्त के सख्त निर्देश के बावजूद आंगनबाड़ी सेविका पैसों की वसूली करने से पीछे नहीं हट रही है.
हिंदपीढ़ी में आयोजित ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम में महिलाओं ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए भी उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सत्यापन के लिए आंगनबाड़ी सेविका उनसे 100 से 500 रुपए तक की मांग कर रही है, जबकि सत्यापन पूरी तरह से निःशुल्क है. महिलाओं ने बताया कि इलाके में उनके लिए बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है और अब मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए भी उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है.
Leave a comment