रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे/अतिक्रमण पर पूरी तरह से रोक लगाने के मद्देनजर उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने विभिन्न दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।**उपायुक्त द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में सरकारी जमीनों की सूची तैयार कर मनरेगा के तहत जमीनों पर गड्ढों की खुदाई कराने एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी के साथ समन्वय करते हुए जमीनों पर पौधारोपण कराने का निर्देश दिया है। साथ ही उपायुक्त ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को चिन्हित जमीनों पर पौधारोपण कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पौधे संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उपायुक्त ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को भी उनके उनके क्षेत्रों में सरकारी जमीनों को चिन्हित करने एवं जनसहभागिता के माध्यम से संबंधित जमीनों को अतिक्रमण/अवैध कब्जे से बचाने हेतु जमीनों पर वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया है।*
Leave a comment