मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 26 सितंबर को रातु रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। उन्होंने मातारानी के दरबार में शीश नवाकर राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, प्रगति और खुशहाली की कामना की। यह पंडाल कुछ दिनों पहले विवादों में था, क्योंकि इसे वेटिकन सिटी के प्रमुख चर्च की तर्ज पर सजाया गया था। पंडाल की बनावट न केवल बाहर से चर्च जैसी थी, बल्कि अंदर भी ईसाई धर्म से जुड़ी संरचनाएं और प्रतीक चिह्न मौजूद थे। इस पर विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। भारी विरोध के बाद पंडाल के बाहर और अंदर बदलाव किए गए, जिसके बाद इसका उद्घाटन किया गया।


.jpeg)
.jpeg)
Leave a comment