
BBPS ,Bharat Bill Payment JBVNL phone pay ptm UPI में चालू हो गया है। उपभोक्ता इसका प्रयोग अपने बिजली बिल भुगतान के लिए कर सकते हैं
इस माह जनवरी मे कुल 590 बकायादारों की बिजली कुल बकाया राशि 12354466/- पर काटी गई हैं लाइन कटने के सभी कार्यालय से RC DC रशीद कटा कर ही लाइन जलाये
लाइन काटने के बाद उपभोक्ता पार्ट पेमेंट कर सकते और अपना लाइन RC DC रशीद प्राप्त कर ही लाइन जलाये
उन्होंने कहा कि पांच हजार रुपए से अधिक बकाएदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बकाएदारों को बिल का शीघ्र भुगतान करने की हिदायत दी है.
मीटर नहीं लगवाने और पांच हजार से अधिक बकाया रखने वालों पर होगी कार्रवाइ सभी कनेक्शन धारियों को घर या दुकान के बाहर मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. मीटर नहीं लगवाने और पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि 22 फ़रवरी से इचाक कटकमसांडी में शिविर लगाया जा रहा हैं . शिविर में बिल का भुगतान समेत अन्य समस्या का समाधान किया जाएगा.
Leave a comment