हजारीबाग

हजारीबाग यूथ विंग की पहल श्रद्धालुओं और छठ व्रतियों की सुविधा के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

Share
Share
Khabar365news

21, 22 और 23 अक्टूबर को मिलेगा कूपन 24 अक्टूबर को 301 व्रतियों को मात्र 11रु में सूप वितरण

छठ महापर्व आस्था ही नहीं, सेवा और समर्पण का उत्सव : चंद्र प्रकाश जैन

हजारीबाग यूथ विंग हर त्योहार को जनसेवा के अवसर के रूप में देखती है : करण जायसवाल

हजारीबाग

शहर में सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों के लिए अपनी विशेष पहचान रखने वाली संस्था हजारीबाग यूथ विंग द्वारा इस वर्ष भी छठ महापर्व के अवसर पर सेवा और समर्पण का कार्य जारी रखते हुए लगातार तीसरी बार छठ पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संस्था ने श्रद्धालुओं और छठ व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 7903275097, 8709987110, 7903111944, 7488763755 जारी किए हैं, जिनके माध्यम से श्रद्धालु किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के तहत 21, 22 और 23 अक्टूबर को श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों को बड़ा बाजार स्थित डिश टीवी कार्यालय के समक्ष सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कूपन उपलब्ध कराए जाएंगे। इन कूपनों के आधार पर 24 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक के.बी. सहाय मार्ग, खजांची तालाब के निकट आयोजित कार्यक्रम स्थल पर 301 छठ व्रतियों को मात्र 11रु के सहयोग राशि में सूप और पूजन सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस वर्ष श्रद्धालुओं को सूप के साथ कुल 21 प्रकार की पूजन सामग्री दी जाएगी, जिनमें नारियल, घी, सिंदूर, रोली, कपूर, काफर, काठ बादाम, कमल गोटा, लौंग, इलायची, बड़ी इलायची, छोहाड़ा, मखाना, रुई बत्ती, धूपबत्ती, सुपारी, आरता पत्ता, माचिस आदि शामिल हैं। कार्यक्रम की सफल संचालन की जिम्मेदारी संस्था के मार्गदर्शन और पूर्व उपाध्यक्ष जयप्रकाश खंडेलवाल को दी गई है। इस आयोजन को लेकर एक विशेष बैठक संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन के आवास पर संपन्न हुई, जिसमें सभी पदाधिकारी और सदस्यों की उपस्थित रहीं संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि छठ महापर्व भारतीय संस्कृति की आत्मा है। हमारी पूरी टीम का संकल्प है कि हर व्रती तक यह संदेश पहुँचे कि सेवा ही सच्ची पूजा है। इस आयोजन का उद्देश्य है श्रद्धालुओं के चेहरों पर मुस्कान लाना। संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग समाजसेवा की वह परंपरा निभा रही है जो बिना भेदभाव, समर्पण और एकजुटता की भावना पर आधारित है। यह कार्यक्रम सिर्फ वितरण नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का एक सुंदर प्रयास है। बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव रितेश खण्डेलवाल,उपाध्यक्ष विकास तिवारी, सहसचिव अभिषेक पांडे, कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश खंडेलवाल, संस्था के मार्गदर्शक विकास केसरी, डॉक्टर बी वेंकटेश, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, प्रमोद खण्डेलवाल, रोहित बजाज, कैलाश कुमार,राजेश जैन, सत्यनारायण सिंह,प्रणीत जैन, प्रवेक जैन,प्रिंस कसेरा सहित कई लोग मौजूद रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
हजारीबाग

हजारीबाग में सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा — SIT की बड़ी कार्रवाई, 8 आरोपी गिरफ्तार, खून से सना हथियार बरामद!

Khabar365newsहजारीबाग। जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रपुरी चौक के पास हुई...

हजारीबाग

26 सप्ताह में जन्मा 650 ग्राम का नवजात, 84 दिन बाद मौत को दी मात

Khabar365news आरोग्यम हॉस्पिटल में चिकित्सा विज्ञान और मानवीय सेवा का अनुकरणीय उदाहरण...