रामगढ़ जिले के भुरकुंडा एंगलाइज विद्यालय स्थित बाल्मीकि सदन इस सत्र के विजेता घोषितखेलने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और विभिन्न प्रकार के कौशल को खेल-खेल में सीख जाते हैं :मुखिया फूलमती देवीखेल से बच्चों में टीम वर्क और लीडरशिप का गुण निखरता है:प्राचार्य विजयंत कुमारबिरसा चौक भुरकुंडा स्थित ए’ला एंग्लाइज सीनियर सेकंडरी विद्यालय में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल आयोजन कूप ग्राउंड में 12वीं के बच्चों के द्वारा किया गया फाइनल मैच विद्यालय के बाल्मीकि सदन और टैगोर सदन के बीच खेला गया lपहले इनिंग्स में बैटिंग करते हुए बाल्मीकि सदन 95 रनों का लक्ष्य दिया,जवाब में बैटिंग करने उतरी टाइगर सदन लड़खड़ाते हुए नजर आई lअंतिम मुकाबले में बाल्मीकि सदन सदन ने 60 रनों से टाइगर सदन को मात दीl मैन ऑफ द मैच हर्ष कुमार भुईयां को चुना गया lरनर अप रहे टाइगर हाउस के कप्तान राहुल कुमार मुंडा को शील्ड देकर वहीं विजेता रही बाल्मीकि सदन के कप्तान चंदन कुमार को शील्ड देकर सम्मानित किया गयाl अंपायर की भूमिका में भौतिक विज्ञान के शिक्षक गौरव कुमार साहू और खेल शिक्षक कंचन कुमार सोनी ने अहम योगदान दियाl मौके पर उपस्थित रहे विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है हार से कभी घबराना नहीं चाहिए और जीत ने पर कभी भी अपने लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिएl हमारे जीवन में टीमवर्क और लीडरशिप के गुण अवश्य होनी चाहिए ताकि हम विषम परिस्थितियों में भी अपने आप को और अपने परिवार को संभाल सकेl कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे पंचायत के मुखिया फुलमती देवी जी ने कहा कि खेलने से बच्चों का स्वास्थ्य और मानसिक विकास अच्छा रहता है तथा विभिन्न प्रकार के कौशलों को सीखने से बच्चों के जीवन में बहुत सारे परिवर्तन आते हैंlइस आयोजन में विद्यालय के कक्षा छठी से लेकर के 12वीं तक के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे और अपने सदन को तालियां बजाकर के प्रोत्साहित भी किया बतौर एंकर के तौर पर सामाजिक विज्ञान के शिक्षक मोहनलाल बेदीया एवं 12वीं की छात्राएं मानसी, स्नेहा, कनक ,विद्या, विद्या शर्मा और टिया शामिल रहेlखेल के दौरान आयुष उरांव , आयुष कुमार एवं अन्य बच्चों का भी खेल प्रशंसनीय रहा उन लोगों ने उनके प्रयासों को खूब सराहाl फाइनल प्रतियोगिता होने के बाद 12वीं के छात्रों एवं विद्यालय के शिक्षकों के बीच भी एक मैत्री मैच खेला गया जिसमें 12वीं के बच्चों ने बाजी मार लीl कार्यक्रम के संचालन में विभूति कुमार, सोनू कुमार, मोनू कुमार, अमन कुमार ,दानिश अंसारी, वैभव, फरहान, सागर इत्यादि का विशेष योगदान रहाl इस खेल प्रतियोगिता में बच्चों के साथ शंभू प्रसाद ,निरंजन दुबे, रुचि सिंह ,अंजलि सिन्हा, पूनम सिन्हा, धर्मेश सोनी, जय किशोर प्रसाद महतो, सूरज देव सिंह, सुनील साव, अनुराग मद्धेशिया, कृष्ण कुमार अंबेहटा, अजीत शर्मा इत्यादि शिक्षक शामिल रहे l
Leave a comment