दारू (हजारीबाग),: दारू थाना में थाना प्रभारी का कार्यभार परिवर्तन शनिवार को संपन्न हुआ। पूर्व प्रभारी शफीक खान ने औपचारिक रूप से नए थाना प्रभारी इकबाल हसन को पदभार सौंपा।
पदभार ग्रहण के दौरान थाना परिसर में सादे समारोह का आयोजन किया गया, जहां पुलिसकर्मियों ने दोनों अधिकारियों का स्वागत किया। इस दौरान शफीक खान ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया और क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
नए थाना प्रभारी इकबाल हसन ने कहा कि वे कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और अपराध पर नियंत्रण को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने जनता से सहयोग की भी अपील की।
स्थानीय लोगों ने भी नए थाना प्रभारी का स्वागत करते हुए सहयोग का भरोसा जताया है।
Leave a comment