खलारी।
वीर शहीद रोहतासगढ़ राजकुमारी सिंगी दई अनावरण के मौके पर जतरा मेला का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है। जतरा मेला का आयोजन एन के एरिया एवं पिपरवार कोयलांचल आदिवासी बहुल्य क्षेत्र के ग्राम कुटकी पुरनाडीह, पिपरवार क्षेत्र में 24 नवम्बर दिन शनिवार को आयोजित किया गया है। जतरा मेला में मुख्य अतिथि श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोक्ता विशिष्टि अतिथि जिला परिषद् अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला परिषद् उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी एनके एरिया महाप्रबंधक संजय कुमार, टण्डवा मध्य जिला परिषद सुभाष यादव प्रमुख टण्डवा रीना कुमारी, टंडवा बीडीओ देवलाल उरांव,बेंती पंचायत मुखिया सरिता देवी एन,खलारी प्रमुख सोनी तिग्गा,एन. के. एरिया रैयत विस्थापित मोर्चा अध्यक्ष बिगन सिंह भोक्ता,मेला संरक्षक टंडवा दक्षिणी जिला परिषद् सदस्य नेहा उरांव मौजूद रहेंगे।
Leave a comment