इटकी में हर्ष फायरिंग के दौरान नाबालिग वेटर की गोली लगने से मौत के बाद दो अरोपी को इटकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए अरोपी का नाम सुंदर दास और पवन दास ने घटना को अंजाम दिया था। ग्रामीण एसपी सुमीत अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि बीते शुक्रवार को एक शादी समारोह में पूर्व अपराधी सुंदर दास और पवन दास नशा के हालत में अवैध देशी कट्टा से हवा फायरिंग कर रहे थे। तभी नशे में धुत सुंदर नामक अपराधी द्वारा फायरिंग करने के दौरान रविन्द्र लोहरा नामक वेटर को मिस फायरिंग पिस्तौल से गोली लग गई जिससे कि जिसकी मृत्यु हो गई। ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि सुंदर दास और पवन दास पहले से कई अपराध में शामिल रहे हैं हत्या लूटपाट रंगदारी जैसे कई मामलों में वह जेल भी जा चुके हैं पूर्व में इनका आपराधिक इतिहास रहा है। इन दोनों अपराधियों के पास एक देसी कट्टा,9 एम एम के पिस्टल दो जिंदा गोली, एक रामपुरी चाकू, एक खोखा बरामद किया गया। छापामारी दल में डीएसपी बेड़ो, अशोक राम, इटकी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, एसआई, देव प्रधान संतोष कुमार यादव नागेश्वर साहू के सहयोग रही।
Leave a comment