

विस्थापन भाजपा की देन, हमने लड़ी है विस्थापितों की लड़ाई- जेपी भाई पटेल

रविवार को इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में जनसंपर्क महाभियान चलाया. उन्होंने दर्जनों पंचायत का दौरा करते हुए जनसभा एवं डोर टू डोर कैंपेन किया. कैंपेन करते हुए कांग्रेस के पक्ष में हाथ छाप पर वोट देने का अह्वान किया. जनसंपर्क अभियान में बडकागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने श्री पटेल का भरपूर साथ दिया वहीँ झामुमो के जिला प्रभारी संजीव बेदिया भी साथ कदम से कदम मिलाते नज़र आये. कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ जुटी रही. चिलचिलाती धुप और प्रचंड गर्मी के बावजूद हर जनसभाओं में लोगों का सैलाब उमड़ता रहा. सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जेपी पटेल को आशीर्वाद देकर भरी मतों से जिताने का वादा किया.

जय प्रकाश भाई पटेल जोर शोर के साथ जनसंपर्क करते नज़र आये. इस दौरान उन्होंने विस्थापितों सहित आम लोगों से संवाद स्थापित किया. जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पता है विस्थापन यहाँ की बड़ी समस्या है. इस समस्या की देन भाजपा है. हमने हमेशा टेकलाल बाबु के पदचिन्हों पर चलते हुए इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी है. राष्ट्रीयकरण या सरकारी कम्पनियाँ तो फिर भी ठीक थीं, उनसे अधिकारों का हनन रोका जा सकता था परन्तु अदानी जैसे प्राइवेट कंपनियों के हाथों अब भाजपा की सरकार यहाँ की जमीनों को बेचने का काम कर रही है. उनके वादे हमेशा से खोखले रहे हैं. कहा, जमीन हमारी, कोयला हमारा, मजदूर भाई हमारे, सब कुछ हमारा मगर हमें बदले में सिर्फ छल और कपट मिला. हिस्सेदार की जगह हमें नौकर बनाया गया है. आगे कहा, यह सब कुछ इसलिए मुमकिन हो सका क्यूंकि यहाँ का सांसद उसी पार्टी से है जिसने कभी इन समस्याओं पर संसद में अपना मुह तक नहीं खोला. विरोध में एक शब्द नहीं निकेल. चुपचाप हजारीबाग को बिक जाने दिया. श्री पटेल ने ग्रामीणों से वादा करते हुए कहा कि संसद में जाने के बाद विस्थापन निति में सुधार कर उसे जमीनी रूप लागू करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
जनसंपर्क के दौरान विधायक अंबा प्रसाद, संजू बेदेया, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, नीलकंठ महतो, सुरेश साव, चंदन गुप्ता, जितनी देवी मुखिया, सुरेश राम, दिनेश साव, सुखदेव प्रसाद यादव, राजेश साव, मकसूद आलम, मेहंदी हसन, राजेंद्र प्रजापति, नरेश साव, उमेश साव, चिंतामणि, भागीरथ साव, मोहन साव, दिलीप गिरी महावीर गंजू, लाल बिहारी गंजू, पुरानगंज लाल सोनी, मनोज, गणेश, विजय, आवेश अंसारी, संतोष शर्मा, शंकर राम, अशोक भाई पटेल, जयकुमार महतो, बोदला लाल महतो आदि उपस्थित रहे.
Leave a comment